शुरुआती कारोबार में रुपया 24 पैसे टूटकर 75.85 के स्तर पर आया

अमर भारती : शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 24 पैसे टूटकर 75.85 के स्तर पर आ गया। इस दौरान घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी और विदेश में अमेरिकी मु्द्रा की मजबूती से रुपये पर दबाव देखने को मिला।

कारोबारियों ने कहा कि देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते निवेशक सतर्क हैं। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया कमजोरी के साथ 75.72 पर खुला और पिछले बंद के मुकाबले 24 पैसे टूटकर 75.85 पर आ गया। रुपया गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 75.61 पर बंद हुआ था।