अमर भारती : अभिनेता सलमान खान ने अपना ग्रूमिंग और निजी देखभाल ब्रांड एफआरएसएच (फ्रेश ग्रूमिंग) शुरू किया है। लॉकडाउन शुरू होने के बाद से अपने पनवेल स्थित फॉर्महाउस में रह रहे 54 वर्षीय अभिनेता ने सोशल मीडिया पर अपने नये ब्रांड को जारी किया। सलमान ने कहा
कि उन्होंने कोरोना वायरस महामारी के दौरान साफ-सफाई और स्वच्छता के महत्व पर विचार करते हुए, अपने ब्रांड के तहत सबसे पहले सैनिटाइजर बाजार में उतारने का फैसला किया है। उन्होंने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, ‘‘मेरे नये ग्रूमिंग
और निजी देखभाल ब्रांड एफआरएसएच यानी फ्रेश ग्रूमिंग की शुरुआत कर रहा हूं।’’ ट्वीट के साथ उन्होंने एक वीडियो भी डाला है जिसमें उन्हें ब्रांड को लांच करते देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि जल्द ही अन्य उत्पाद भी जारी होंगे और उन्हें इसकी वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा।