चीन में कोरोना वायरस के 39 नए मामले

अमर भारती : चीन में कोरोना वायरस के 39 नए मामले सामने आए हैं जिनमें से 36 मामले ऐसे हैं जिनमें मरीजों में संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं। नए मामलों में से अधिकांश हुबेई प्रांत और उसकी राजधानी वुहान से हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने बताया कि संक्रमण के शेष तीन मामलों में से एक मामला स्थानीय स्तर पर संक्रमण का है और दो लोग बाहर से आए हैं। आयोग के अनुसार संक्रमण का एक मामला जिलिन प्रांत से है, वहीं बाहर से जो दो रोगी आए हैं उनमें एक शंघाई और दूसरा ग्वांगदोंग प्रांत से है।