#गोरखपुर पुलिस ने डयूटी के दौरान लापरवाही बरतने और जिम्मेदारियों को ठीक से वहन नहीं करने को लेकर एक उप निरीक्षक और दो कांस्टेबल निलंबित कर दिये हैं ।
कांस्टेबल सुरेन्द्र तिवारी को निलंबित किया
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार गुप्ता ने मंगलवार को बताया कि पिपराइच थाने के उप निरीक्षक दिग्विजय सिंह, कांस्टेबल प्रदीप सिंह और कांस्टेबल सुरेन्द्र तिवारी को निलंबित किया गया है ।
एक करोड रूपये की फिरौती मांगी
गोरखपुर के पिपराइच थानाक्षेत्र में 14 साल के बलराम गुप्ता का रविवार को अपहरण करने के बाद हत्या कर दी गयी थी । अपहर्ताओं ने किशोर के परिवार वालों को फोन कर एक करोड रूपये की फिरौती मांगी थी ।
पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है ।