पटना. बिहार पुलिस के आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी के मुंबई पहुंचने के साथ ही जबरन क्वारंटीन किए जाने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश काफी नाराज हैं। नीतीश ने कहा है कि हमारे अधिकारी के साथ मुम्बई में जो हुआ, वह सही नहीं है।
पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मुंबई गए आईपीएस अधिकारी के साथ जो हुआ वह सही नहीं हुआ। वो अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमारे पुलिस महानिदेशक इस मामले में महाराष्ट्र के अधिकारियों से बात करेंगे।
इस बीच, हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मसले पर सीबीआई जांच के संबंध में कोई बात नहीं की।
मुंबई भाजपा विधायक ने सुशांत मामले में पुलिस से मांगा जवाब
उल्लेखनीय है कि बिहार पुलिस की चार सदस्यीय पुलिस टीम मुंबई में सुशांता आत्महत्या मामले की जांच कर रही है। इसी सलिसिले में आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को रविवार को मुम्बई भेजा गया था लेकिन रात करीब 11 बजे बीएमसी ने तिवारी को क्वारंटाइन कर दिया।