दिल्ली पुलिस ने दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। चेहरे पर मास्क ना लगाना पड़ा बदमाशों को भारी पड़ गया।
फेस रिकॉग्निशन सिस्टम के जरिए दोनों की गिरफ्तारी संभव हो पाई है। जानकारी के मुताबिक फेस रिकॉग्निशन सिस्टम के जरिये पहली बार दिल्ली पुलिस को सफलता मिली है। रविवार की दोपहर कॉन्स्टेबल मुकेश पीतमपुरा इलाके में पैट्रोलिंग ड्यूटी पर थे।
तभी उन्हें बाइक पर दो लोग आते नजर आए। इन दोनों में से किसी ने भी न तो हेलमेट पहना था और न ही किसी ने मास्क लगाया था। कॉन्स्टेबल मुकेश ने मास्क नहीं पहने होने की वजह से तुरंत अपने मोबाइल में बाइक सवार की सामने से फोटो खींच ली, और बाइक सवार को रोक लिया।
एम्स में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला ठग पकड़ा गया
बाइक रुकते ही पीछे बैठे शख्स ने पुलिस वाले से कहा कि उसे पैर में चोट लगी है और वो जल्दी में है, लेकिन पुलिस वाले को उन पर शक हो गया, जिसके बाद उसने दोनों से पहचान पत्र मांगा, तभी पीछे बैठे शख्स ने पिस्टल निकाल ली और पुलिस वाले की ओर साधते हुए धमकाने लगा।
5,477 के खिलाफ मास्क न पहनने पर मामला दर्ज
जब पुलिस को फेस रिकॉग्निशन सिस्टम की तरफ से जानकारी दी गई कि ये फोटो काफी हद तक नरेला के रहने वाले शातिर बदमाश अमित और सुनील से मिलती है। इसके बाद पुलिस टीम ने जिस रास्ते से दोनों बदमाश भागे थे उस रास्ते के करीब 150 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की भी जांच की। और दोनों को गिरफ्तार कर लिया।