मध्य प्रदेश सरकार के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके इंदौर स्थित सरकारी आवास को सील कर दिया गया है. प्रशासन ने बंगले के बाहर बैरिकेड लगा दिए हैं. मंत्री सिलावट समेत उनके परिवार के 3 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
इंदौर : मध्य प्रदेश सरकार के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके इंदौर स्थित सरकारी आवास को सील कर दिया गया है. प्रशासन ने बंगले के बाहर बैरिकेड लगा दिए हैं.
मंत्री सिलावट समेत उनके परिवार के 3 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. फिलहाल मंत्री सिलावट और उनके परिजनों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
आपको बता दें कि मंत्री सिलावट, उनकी पत्नी और एक बेटा कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. तीनों को पहले बंगले में ही आइसोलेट किया था, लेकिन बाद में सभी को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया.
मंत्री सिलावट का उपचार अरबिंदो अस्पताल में जारी है. डॉक्टरों के मुताबिक, मंत्री की तबीयत पहले से बेहतर है उनकी बहन भी संक्रमित हुई हैं, लेकिन उनमें कम लक्षण है. मंत्री सिलावट ने मंगलवार को वर्चुअल कैबिनेट बैठक में भी भाग लिया था. दो-तीन दिन में उनके सैंपल जांच के लिए फिर भेजे जाएंगे.
परमाणु हमले की 75वीं वर्षगांठ मनाई
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में बीजेपी के कई नेता कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं. यहां तक कि खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके हैं. हालांकि उन्हें बुधवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई.उन्हें बुधवार सुबह चिरायु हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया.
भाजपा नेता मनोज सिन्हा बने जम्मू एवं कश्मीर के उपराज्यपाल
आपको बता दें कि कोरोना संक्रमित होने के कारण उन्हें 25 जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि, सीएम शिवराज का चौथा कोविड टेस्ट नहीं किया गया. उनकी पहली तीन रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी.