राम मंदिर के भूमि पूजन उत्सव पर हुआ भंडारा

अयोध्या. राम मंदिर निर्माण के लिए हुए भूमि पूजन को लेकर जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित हुए हैं। दीनदयाल अन्त्योदय रसोई में भंण्डारा आयोजित किया गया जिसमें दूसरे धर्मों के लोगों ने सहभागिता निभाई है।

भण्डारे में पहुंचे इकबाल ने भारत गंगा जमुनी तहजीब को बनाये रखने मिशाल पेश की है।

अयोध्या में बुधवार को राम मंदिर के भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न हो गया। इस उत्सव को जिले में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

इस उत्सव को मनाने समाजसेवियों ने भंडारे का आयोजन किया जहां दीनदयाल अंत्योदय रसोई में गरीबों को भोजन कराया गया।

उल्लेखनीय है कि अयोध्या में राम जन्मभूमि पर भगवान राम का भव्य मंदिर  का निर्माण कराने के लिए वर्ष 1990 में कार सेवक के रूप में सीधी जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता और पुराने स्वयंसेवक लालमणि सिहं  चौहान शामिल रहे थे।

राम मंदिर भूमि-पूजन से पहले कर्नाटक में धारा-144 लागू

30 वर्ष के संघर्ष के बाद उनका स्वप्न संकल्प पूरा हुआ है। अयोध्या में बुधवार को राम मंदिर के भूमि पूजन का भव्य कार्यक्रम संपन्न हुआ।

1 लाख से अधिक श्रद्धालु कैलाश मानसरोवर पहुंचे

इस उत्सव को मनाने के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता लालमणि सिंह और मोहम्मद इकबाल अंसारी रिटायर्ड पावर ग्रिड इंजीनियर के द्वारा पंडित दीनदयाल अंत्योदय रसोई में भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों गरीबों में स्वादिष्ट भोजन पूडी़ सब्जी बूंदी रायता चावल और दाल का वितरण हुआ।