जालौन. कोंच में जनता का जमा पैसा हड़प कर भागी तीन चिट फंड कंपनियों के एमडी ने गुरुवार को कोंच के जेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया।
उसके हाजिर होने की खबर लगते ही सैकड़ों की संख्या में लेनदारों की भीड़ कोर्ट परिसर के बाहर जमा हो गई जिससे डरे एमडी ने न्यायालय से सुरक्षा प्रदान किए जाने की गुहार लगाई और कोर्ट ने उसे सुरक्षा मुहैया कराई।
बता दें कि दस माह पूर्व कोंच कोतवाली में चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी कि जीवन भारती डेवलपर्स इंडिया लि. एवं जीवन सुलभ मल्टीस्टेट हाउसिंग कोऑपरेटिव सोसाइटी तथा ओटीएम लिमिटेड जनता का लाखों रुपया हड़पकर भाग गई है।
कंपनी में एजेंट के तौर पर काम करने वाले लक्ष्मीकांत तिवारी निवासी ग्राम लौना ने अपने विश्वास पर लोगों का पैसा इन कंपनियों में जमा कराया था, उसकी तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने 14 अक्टूबर 2019 को चार लोगों आशीष कुमार निरंजन एमडी तथा उसके पिता हरीमोहन निरंजन निवासी ग्राम लौना, देवेश सिंह राठौड़ सीएमडी निवासी ग्वालियर, मधुसूदन सिंह प्रजापति डायरेक्टर निवासी ग्राम लौना के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
इसके बाद से पुलिस के लगातार बढ़ते दबाव को देखते हुए एमडी आशीषकुमार निरंजन ने गुरुवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया।
अयोध्या मंडल के विकास कार्यों में ना हो लापरवाही, तय होगी जवाबदेही
इसकी खबर लेनदारों को भी लग गई और देखते ही देखते वहां परिसर के बाहर सैकड़ों लोग जमा हो गए जिससे आशीष डर गया कि उसके साथ कहीं कोई गड़बड़ न हो जाए सो उसने कोर्ट से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई।
कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस की सुरक्षा में उसे जेल भेज दिया गया।