नई दिल्ली। कानपुर के सचेंडी के किसान नगर में मंगलवार रात को डबल डेकर बस और टेंपो की टक्कर में हुई 17 लोगों की मौत से लालेपुर और ईश्वरीगंज गांव में मातम पसर गया। कानपुर आउटर के पुलिस अधीक्षक अष्टभुज प्रसाद सिंह ने बताया है कि सचेन्डी नाम की जगह ये हादसा तब हुआ जब तेज़ गति से आती एक बस ने एक दूसरे वाहन को टक्कर मारी। टक्कर की वजह से वाहन सड़क की दूसरी ओर गिरा। बस बेक़ाबू हो कर पलटी और खाई में जा गिरी।
17 यात्रियों की मौत , चार घायल
मौक़े पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को कानपुर के लाला लाजपत राय अस्पताल भेजा जहां डॉक्टर्स ने 16 घायलों को मृत घोषित कर दिया। एक घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। अभी चार घायलों का इलाज चल रहा है।
पास की बिस्कुट फैक्ट्री में काम करने जा रहे थे यह लोग
दरअसल उन्नाव से गुजरात की ओर जा रही एक प्राइवेट बस सामने से रही एक टेम्पो से भिड़ गई थी। हादसे में बस पलट गई और टेम्पो भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में मारे जाने वाले अधिकतर लोग पास की एक बिस्कुट फैक्ट्री में काम करने वाले मज़दूर थे। ज़्यादातर लोग सचेन्डी के ही लाल्हेपुर और ईश्वरीगंज गांव के रहने वाले हैं। इनमें से अधिकतर युवा हैं जो पास ही स्थित एक बिस्कुट फैक्ट्री में काम करते थे और रात की शिफ्ट की शिफ्ट में काम करने जा रहे थे।
मुख्यमंत्री योगी ने राहत राशि का किया ऐलान
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में हादसे के कारणों की तुरंत जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही हादसे में मरने वालों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये का मुआवज़ा देने की घोषणा की है।
प्रधानमंत्री व गृहमंत्री ने भी जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है। उन्होंने प्रधानमंत्री राहत आपदा कोष से मृतकों के परिजनों के लिए दो लाख और घायलों के लिए 50,000 रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की है। वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने घायलों के शीघ्र ही स्वस्थ होने की कामना की है और हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई हैं।