अमर भारती : भारतीय क्रिकेट के लिए आज का दिन एक ऐतिहासिक क्षण का गवाह बना जब कोलकाता के ईडन गार्डन्स में पहली बार एक डे-नाइट टेस्ट खेला गया। बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ शुक्रवार को दोपहर 12.30 बजे टॉस होते ही भारतीय क्रिकेट इतिहास में नया अध्याय जुड़ गया। भारतीय टीम के लिए उसका 540वां टेस्ट बेहद खास है। वह पहली बार दिन-रात्रि टेस्ट खेल रही है और वो भी अपने घर में और यह गौरव हासिल हुआ है ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स को।
जानकारी के अनुसार ईडन का भारतीय क्रिकेट में एक अहम स्थान है। यह एशिया का सबसे पुराना टेस्ट ग्राउंड है, जहां 1934 से टेस्ट मुकाबले खेले जा रहे हैं। यहां पहला टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ 5 से 8 जनवरी तक खेला गया था। भारत के पहले कप्तान सीके नायडू के नेतृतव में खेला गया यह टेस्ट ड्रॉ रहा था। हालांकि आज इस मैच में नए नियम के मुताबिक गुलाबी गेंद का प्रयोग किया जा सकता है।
वैसे आज 22 नवंबर का दिन न सिर्फ ईडन के लिए, बल्कि भारतीय क्रिकेट के लिए मील का पत्थर साबित हुआ। भारतीय उपमहाद्वीप में पहली बार डे-नाइट टेस्ट के आयोजन ने कोलकाता को ‘पिंक सिटी’ में तब्दील कर दिया है। बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के बाद सौरव गांगुली ने गुलाबी गेंद से खेलने का अहम फैसला लिया।
बताया जा रहा है कि ईडन गार्डन्स में खेले जाने वाला यह मैच विश्व क्रिकेट का 12वां डे-नाइट टेस्ट है। पहला डे-नाइट टेस्ट 2015 में 27-29 नवंबर तक एडिलेड में खेला गया था। ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ यह मुकाबला महज तीन दिनों में 3 विकेट से जीता था। अब यह देखना होगा कि टीम इंडिया अपने पहले एक डे-नाइट टेस्ट में क्या मुकाम हासिल करती है।