देश में कोरोना के 24 घंटे में 4लाख के पार एक्टिव मामले, मृतकों की संख्या 330 के पार

India records over 46,700 new Covid-19 cases, highest single-day rise in  nearly 2 months - Coronavirus Outbreak News


नई दिल्ली। देश में एक बार फिर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी होने लगी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 42,618 नए मामले सामने आए हैं, जो 03 सितंबर की तुलना में 6.0% कम हैं। वहीं, पिछले एक दिन में 330 कोरोना मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,40,225 हो गई है। भारत में अब 4 लाख से अधिक एक्टिव केसेज पाए गए हैं। यह आंकड़ा स्कूलों के खुलने से लगातार बढ़ता जा रहा है।

केरल और महाराष्ट्र में बढ़ने लगे हैं कोरोना के मामले

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। केरल और महाराष्ट्र में रफ्तार से फिर कोविड के नए मामले बढ़ने लगे हैं, जिससे तीसरी लहर की आशंका भी जताई जा रही है। भारत में पिछले कुछ दिनों से लगातार 40 से 45 हजार के बीच नए कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। जिसमें सबसे अधिक केस केरल में हैं।

3 सितम्बर के मुकाबले कम हो रहे है केस

जानकारी के लिए बता दें, कि कोरोना संक्रमण के मामले देश मे तेजी से बढ़ रहे है हालांकि शुक्रवार के मुकाबले आज का आंकड़ा 6.0% कम है। पिछले एक दिन में 330 कोरोना मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,40,225 हो गई है।

साथ ही यह भी सच है कि भारत में कोरोना के नए मामलों की संख्या ठीक होने वालों की तुलना में कम है। जिसकी वजह से देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4 लाख के पार पहुंच गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *