#मथुरा एडीजी अजय आनंद ने कोरोना संक्रमण के चलते 2 दिन की साप्ताहिक बंदी का पालन कराने के लिए मथुरा जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र और एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर के साथ मिलकर मथुरा के कई क्षेत्रों का किया भ्रमण ।
आज सुबह ही अजय आनंद एडीजी कृष्णा नगर क्षेत्र के हॉटस्पॉट एरिया हरी नगर का निरीक्षण किया और साफ-सफाई का भी जायजा लिया ।
एडीजी अजय आनंद ने मथुरा वासियों से 2 दिन की साप्ताहिक बंदी जो कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा की गई है उसका पालन करने के लिए कहा है ।
और मथुरा वासियों से अपील की है कि जरूरत पर ही वह घर से बाहर निकले मास्क पहने यदि बाहर भी आते हैं तो 2 गज की दूरी भी आपस में बनाए रखें ।
इसके साथ मथुरा के व्यापारियों से अपील की है कि 5 दिन उनको दुकान खोलने का अवसर दिया गया है पर तो 2 दिन की बंदी की गई है इसीलिए सभी से निवेदन है कि 2 दिन पूरी तरह से बाजार को बंद रखें क्योंकि लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण जो मथुरा में बढ़ रहा है उस की चैन को तोड़ा जा सके ।
एडीजी अजय आनंद के भ्रमण के दौरान मथुरा जिलाधिकारी, मथुरा एसएसपी एसपी सिटी सीओ सिटी और भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा ।