फ़िल्मी अभिनेत्री काजोल से सम्मानित हुए हरदोई निवासी आदित्य चौहान

हरदोई : कौन कहता है आसमां में सुराख़ नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो…!! दुष्यंत कुमार जी की इन पंक्तियों को चरितार्थ करते नज़र आ रहे हैं गृह जनपद हरदोई निवासी निवेश सलाहकार आदित्य चौहान।

आदित्य चौहान की प्रारम्भिक शिक्षा हरदोई में सम्पन्न हुई तथा उच्च शिक्षा के लिए उन्होंने दिल्ली और मुंबई तक का सफर तय किया। इसके उपरांत उन्होंने हरदोई में लोगों को पैसों के सही निवेश की जानकारी देना शुरू किया और देखते ही देखते यह सफर हरदोई से निकलकर आसपास के जनपदों के साथ-साथ दिल्ली और मुंबई तक पहुँच गया।

इसी कड़ी में बीते कल मुंबई के एक निजी होटल में आयोजित कॉन्फ्रेंस में उत्तर प्रदेश के बेहतर निवेश सलाहकार के रूप में हरदोई निवासी एवं आदित्य चौहान वेल्थ प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर आदित्य चौहान को फ़िल्मी अभिनेत्री काजोल देवगन द्वारा सम्मानित किया गया।

सम्मान प्राप्त करने के बाद आदित्य चौहान ने कहा कि यह उपलब्धि सिर्फ उनकी नहीं बल्कि उनसे जुड़े हर उस व्यक्ति के भरोसे की है जिन्होंने उन पर विश्वास जताया। उन्होंने कहा कि पैसों का निवेश जितनी जल्दी शुरू किया जाए, भविष्य उतना ही सुनहरा बन सकता है।

मुंबई में सम्मान प्राप्त होने पर आदित्य चौहान के परिवार और शुभचिंतकों में हर्ष की लहर है।