#जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय में फिलहाल प्रथम वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया जारी है. प्रवेश को लेकर राविवि के चारों संघटक कॉलेजों में प्रवेश की दो सूची जारी कर दी गई है तो वहीं प्रवेश प्रक्रिया के करीब दो सप्ताह तक और चलने की संभावना है. ऐसे में अब राविवि के करीब डेढ़ दर्जन हॉस्टल में प्रवेश प्रक्रिया का इंतजार है.
कोरोना के चलते फिलहाल सभी हॉस्टल बंद पड़े हैं. साथ ही उच्च शिक्षा में कॉलेज यूनिवर्सिटी को खोलने को लेकर अभी तक केन्द्र की कोई गाइड लाइन नहीं आई है, जिसके चलते अभी तक राविवि प्रशासन ने हॉस्टल में प्रवेश को लेकर कोई फैसला नहीं लिया है.
राजस्थान यूनिवर्सिटी के बॉयज हॉस्टल चीफ वार्डन आईयू खान का कहना है कि “फिलहाल प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन जारी है और अभी तक कॉलेज और यूनिवर्सिटी खोलने के कोई निर्देश नहीं है.
अपनी मांग को लेकर हड़ताल पर सहायक पुलिसकर्मी, प्रदर्शन जारी
ऐसे में जब प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और कॉलेज, यूनिवर्सिटी खोलने की कोई गाइड लाइन जारी हो जाएगी. उसके बाद ही हॉस्टल में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया की शुरूआत की जाएगी.
अतिसंवेदनशील कंटेनमेंट जोन में अब सख्ती, ऐसे होगी मॉनिटरिंग
फिलहाल विवि प्रशासन ने 18 सितंबर से होने वाली परीक्षा पर पूरी तरह से अपना ध्यान लगा रखा है. परीक्षा समाप्त होने के बाद हॉस्टल में प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने का फैसला लिया जा सकता है.