चंबल में बाढ के बाद सूखी उटंगन में भी आया पानी, एडीएम ने किया निरीक्षण

अमर भारती :  कोटा बैराज से चंबल में पानी छोडे जाने के बाद पिनाहट तथा बाह क्षेत्र में आयी बाढ से एक ओर जहां जन जीवन अस्त व्यस्त है। वहीं वर्षो से सूखी पडी उटंगन नदी में भी पानी आ गया है। आस पास के लोग नदी के जल स्तर पर निगाह रखे हुए है। वहीं मंगलवार को एडीएम वित्त एवं राजस्व रमेश चंद ने भी उटंगन नदी का जायजा लिया तथा कहा कि अभी खतरे की कोई बात नहीं है।
वहीं उन्होंने बताया कि चंबल नदी में भी जल स्तर घटना शुरू हो गया है। आम तौर पर उटंगन नदी सूखी रहती है तथा वर्षा के जल पर ही निर्भर रहती है। कई वर्षो के बाद इन दिनों उसमें पानी आना शुरू हुआ है। क्षेत्र के शालूबाई, जय सिंहा बाई, अरनौटा आदि गांव के लोग नदी पर निगाह रखे हुए है। हालांकि प्रशासनिक अधिकारियों ने खतरे की आशंका नही जतायी है।