तालिबान कब्जे के बाद काबुल एयरपोर्ट पर अमेरिकी आर्मी ने की फायरिंग, अब तक 5 लोगों की मौत

नई दिल्ली। काबुल एयरपोर्ट पर सोमवार सुबह हजारों लोगों की भीड़ देखने को मिली। एयरपोर्ट पर मची भगदड़ के बीच अमेरिकी सेना ने लोगों को भीड़ को काबू करने के लिए वहां गोलियां चलानी पड़ीं, जिसमें अभी तक 5 लोगों के मारे जाने की खबर है। राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी के देश छोड़ने और तालिबान के काबुल में घुसने के बाद अफ़ग़ानिस्तान से जाने वालों की लाइन लग गई थी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं तस्वीरों और वीडियो से अफगानिस्तान की व्यवस्था और वहां मची अफरा-तफरी का अंदाजा लगाया जा सकता है। लोगों को विमान में घुसने के लिए एक के ऊपर एक चढ़ते हुए देखा गया।

काबुल एयरपोर्ट पर अमेरिका का नियंत्रण

काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद हजारों लोग अफगानिस्तान छोड़ जाना चाहते हैं। इसलिए सब इसी उम्मीद में काबुल एयरपोर्ट पर पहुंचे। लेकिन उस समय तक एयरपोर्ट नागरिक उड़ानों के लिए बंद कर दिया गया था। अमेरिकी सैनिकों ने उस पर नियंत्रण कर लिया था। क्योंकि अमेरिका वहां से अपने नागरिकों को निकालना चाहता था।जिसके लिए उसने और 5000 सैनिक काबुल एयरपोर्ट पर भेजे।

विमान में घुसने के लिए लोगों के बीच हाथापाई

सोशल मीडिया पर कई ऐसी खबरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं , जिसमें एक ही विमान के भीतर सैकड़ों लोग घुसने के लिए हाथापाई कर रहे थे। विमान की सीढ़ियों पर ही एक के ऊपर एक लोग मधुमक्खियों की तरह चढ़ते नजर आए। खबरों के मुताबिक, काबुल हवाई अड्डे के परिसर में अभी भी बड़ी संख्या में अमेरिकी कार्गो विमान खड़े हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *