अमर भारती : आईसीसी विश्व कप बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर 02 जुलाई को खेले गए भारत और बांग्लादेश में भारत ने जीत दर्ज की। इस जीत में गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए। मैच के बाद बुतराह ने अपनी शानदार यॉकर्र का राज बताते हुए बोला कि इस कला पर महारत हासिल नहीे करी जा सकती इसके लिए लगातार मेहनत और प्रैक्टिस की जरूरत है।
मैच के बाद बुमराह ने कहा, “बहुत मेहनत करने की जरूरत पड़ती है। मैं हमेशा यही कहता हूं। मैं जब भी नेट में अभ्यास करता हूं तो मैं हर स्थिति के लिए तैयारी करता हूं चाहे वो नई गेंद हो या पुरानी या अंत के ओवरों में गेंदबाजी करना हो। मैं नेट में हर चीज के लिए तैयारी करता हूं और मैच में मुझे अपना दिमाग साफ रखते हुए उन चीजों को अमल में लाना होता है। अगर मेहनत की गई हो तो मैच में उन चीजों का आसानी से उपयोग किया जा सकता है।”
बांग्लादेश से मुकाबला जीत कर भारत आईसीसी विश्वकप की दौड़ में एक कदम और आगें निकल आया हैं, भारत का अगला मुकाबला शनिवार को होगा। भारत बनाम बांग्लादेश मैच में भारत ने 28 रन से जीत दर्ज की।
रिपोर्ट जतिन पाण्डेय
यदि आप पत्रकारिता क्षेत्र में रूचि रखते है तो जुड़िए हमारे मीडिया इंस्टीट्यूट से:-