100 साल पुराने मंदिर में हुई तोड़फोड़ के मामले में आप नेता घिरे सवालों में…

अमर भारती : 30 जून की रात को चांदनी चौक में 100 साल पुराने मंदिर को 300-400 लोगों ने बर्बरता का निशाना बनाया था। जिस कारण दिल्ली सरकार और आप नेता इमरान हुसैन सवालों के घेरे में आ चुके है।

दरअसल मंदिर में हुई तोड़फोड़ के महज एक घंटे पहले हौज़ काजी पुलिस थाने की घेराबंदी कर खड़ी भीड़ में आप नेता का चेहरा नज़र आया। मंगलवार की शाम आप नेता इमरान हुसैन दो दिन से बंद दुकानों को खुलवाते दिख रहे थे। मगर टाइम्स नाउ द्वारा जारी की गई वीडियो में इमरान हुसैन भीड़ में नज़र आए।

ये वीडियो मंदिर में हुई तोड़फोड़ से एक घंटे पहले की है- इस बात की पुष्टि पुलिस ने की है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस पर चुप्पी साध ली है। ट्विटर पर लोग ने आप नेता के खिलाफ कड़ी कारवाई करने की मांग की है।

रिपोर्ट-प्रीति शर्मा  

यदि आप पत्रकारिता क्षेत्र में रूचि रखते है तो जुड़िए हमारे मीडिया इंस्टीट्यूट से:-