
हरदोई। भगवान राम के वंशज और अग्रवाल समाज के संस्थापक विश्व विजयी महाराजा अग्रसेन जी का जन्मोत्सव सोमवार को स्थानीय अग्रवाल धर्मशाला में बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विश्व शांति और कल्याण हेतु विशाल हवन का आयोजन किया गया, जिसमें पुरोहित शिव शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हवन संम्पन्न करवाया।
हवन के दौरान पुरोहित ने महाराजा अग्रसेन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वे द्वापर युग के अंतिम चरण में अश्विन शुक्ल प्रतिपदा, यानी नवरात्रि के पहले दिन जन्मे थे। अग्रसेन जयंती को अग्रवाल समाज द्वारा परंपरागत रूप से बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है।
महाराजा अग्रसेन का जन्म प्रताप नगर के राजा वल्लभ और माता भगवती के घर हुआ था। वे सूर्यवंशी क्षत्रिय कुल के बड़े पुत्र के रूप में जन्मे और बाद में अग्रवाल समाज का निर्माण तथा अग्रोहा धाम की स्थापना की। कहा जाता है कि उनके जन्म के समय महान गर्ग ऋषि ने उनके पिता महाराज वल्लभ से कहा था कि उनका बेटा भविष्य में महान शासक बनेगा और उनके राज्य में नई शासन व्यवस्था का उदय होगा।
महाराजा अग्रसेन की दयालुता और करुणामयी प्रवृत्ति के कारण उन्होंने पशु बलि को गलत करार दिया और क्षत्रिय धर्म त्यागकर वैश्य धर्म की स्थापना की। वे हमेशा अपनी प्रजा की भलाई के लिए चिन्तित रहते थे और जनप्रिय राजा के रूप में प्रसिद्ध हुए।
इस अवसर पर अग्रवाल समाज के बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे और हवन में भाग लेकर महाराजा अग्रसेन के आदर्शों का सम्मान किया।