अहमदाबाद विमान हादसे पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस, ब्लैक बॉक्स मिला, जांच तेज़

अहमदाबाद में हुए विमान हादसे को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने आज एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मंत्री ने बताया कि हादसे का शिकार हुआ विमान दोपहर 1:39 बजे टेकऑफ करने के तुरंत बाद ही तकनीकी परेशानी में फंस गया। लगभग 650 फीट की ऊंचाई पर पहुंचते ही विमान ने ऊंचाई खोनी शुरू कर दी थी। उसी समय पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को पूर्ण आपात स्थिति की सूचना दी थी।

ATC द्वारा संपर्क की कोशिश के बावजूद विमान से कोई जवाब नहीं मिला और महज़ एक मिनट के भीतर, एयरपोर्ट से करीब 2 किलोमीटर दूर मेघानी नगर इलाके में विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इससे पहले यह विमान पेरिस से दिल्ली और फिर दिल्ली से अहमदाबाद की उड़ान बिना किसी समस्या के पूरी कर चुका था।

हादसे के बाद एयरपोर्ट को दोपहर 2:30 बजे से अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था। सभी आवश्यक प्रोटोकॉल के पालन के बाद शाम 5 बजे इसे दोबारा खोला गया।

ब्लैक बॉक्स से मिलेगी अहम जानकारी

मंत्री ने जानकारी दी कि विमान दुर्घटना की जांच विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) द्वारा की जा रही है। कल शाम 5 बजे घटनास्थल से ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है। जांच टीम को उम्मीद है कि ब्लैक बॉक्स की डिकोडिंग से दुर्घटना के समय या उससे पहले की परिस्थितियों की स्पष्ट जानकारी सामने आएगी।

DGCA ने 787 सीरीज की जांच का दिया आदेश

मंत्री ने बताया कि देश में विमानों की सुरक्षा को लेकर बेहद सख्त मानक अपनाए गए हैं। इस हादसे के बाद विशेष रूप से बोइंग 787 सीरीज के विमानों की निगरानी और जांच के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में भारत के बेड़े में 34 बोइंग 787 विमान हैं, जिनमें से 8 की जांच पहले ही पूरी हो चुकी है और शेष विमानों की भी जल्द ही जांच कर ली जाएगी।

मंत्री ने आश्वासन दिया कि हादसे की हर एंगल से जांच की जा रही है और देशवासियों को समय पर पूरी रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाएगी।