
हरदोई। यातायात विभाग की लापरवाही का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। महेश गली, कोतवाली शहर निवासी महेश प्रसाद श्रीवास्तव के नाम पर ट्रैफिक पुलिस ने ऐसा चालान जारी किया है जिसने उनके होश उड़ा दिए। उनकी पैशन प्रो मोटरसाइकिल (UP30 AP 8699) घर में खड़ी है, इसके बावजूद उन्हें चालान भेज दिया गया।
चालान के साथ भेजी गई तस्वीर में महेश की पैशन प्रो नहीं, बल्कि बजाज CT 100 नजर आ रही है, जिसका नंबर भी UP30 AP 8699 ही है। एक ही नंबर की दो मोटरसाइकिलें सड़क पर घूम रही हैं, जिससे ट्रैफिक विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
पीड़ित महेश श्रीवास्तव ने बताया कि जब गाड़ी घर में खड़ी है, तो दूसरे वाहन द्वारा किए गए उल्लंघन का दंड उन्हें क्यों मिल रहा है। यह मामला न सिर्फ वाहन मालिक के लिए परेशानी है, बल्कि यह सिस्टम की खामियों और अवैध वाहनों पर नियंत्रण की कमी को भी उजागर करता है। महेश ने विभाग से संपर्क कर इस गलती को ठीक कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।