‘अखंडा 2’ विवाद के चलते रिलीज़ रुकी, साउथ सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण को बड़ा झटका

akhanda-2-court-case-controversy
akhanda-2-court-case-controversy

Akhanda 2 Court Case – तेलुगु स्टार नंदमुरी बालकृष्ण को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। अदालत ने उनकी नई फिल्म ‘अखंडा 2’ की रिलीज़ पर रोक लगा दी है। फिल्म की तैयारियाँ काफी समय से चल रही थीं और मेकर्स ने 5 दिसंबर 2025 को रिलीज़ डेट तय की थी, लेकिन Eros International Media Ltd. द्वारा दायर एक याचिका पर इसकी स्क्रीनिंग रोक दी गई। इससे पहले फिल्म के प्रीमियर पर भी रोक लग चुकी थी, हालांकि उम्मीद जताई जा रही थी कि मेकर्स विवाद को हल कर लेंगे और फिल्म की रिलीज़ निर्धारित समय पर हो पाएगी।

लेकिन अचानक रिलीज़ स्थगित होने से दक्षिण भारतीय सुपरस्टार बालकृष्ण के प्रशंसकों में निराशा की लहर दौड़ गई। फैंस लंबे समय से फिल्म की रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे थे। रिलीज़ डेट टलने पर मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक लंबा नोट जारी कर कहा—

“भारी मन से हमें आपको यह सूचित करते हुए दुख है कि ‘अखंडा 2’ अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण निर्धारित समय पर रिलीज़ नहीं हो पाएगी। यह हमारे लिए एक बेहद दुखद क्षण है। हम समझते हैं कि इससे हर प्रशंसक और फिल्म प्रेमी को कितनी निराशा होगी। हम इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। हुई असुविधा के लिए हमें खेद है। आपका समर्थन हमारे लिए मायने रखता है। हम जल्द ही एक सकारात्मक अपडेट साझा करेंगे।”

28 करोड़ रुपये मुआवजे की (Akhanda 2 Court Case) मांग

‘अखंडा 2’ के मेकर्स और Eros International Media Ltd. के बीच पहले से ही कानूनी विवाद चल रहा है। कंपनी ने लगभग 28 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की है। इसी मामले में मद्रास हाईकोर्ट ने इरोस के पक्ष में फैसला सुनाते हुए फिल्म की स्क्रीनिंग पर रोक लगा दी। साथ ही निर्देश दिया कि फिल्म के प्रोड्यूसर्स को इरोस कंपनी को 14% ब्याज सहित मुआवजा चुकाना होगा।

पहले भी रिलीज़ डेट टल चुकी है

यह पहली बार नहीं है जब ‘अखंडा 2’ की रिलीज़ डेट आगे बढ़ाई गई हो। इससे पहले मेकर्स ने फिल्म की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के लिए री-रिकॉर्डिंग, VFX, और पोस्ट-प्रोडक्शन में अतिरिक्त समय की आवश्यकता बताते हुए रिलीज़ को टाल दिया था। अब जब फिल्म पूरी तरह तैयार है, तो कानूनी विवाद के कारण इसकी रिलीज़ दोबारा अटक गई है।

बता दे, फिल्म ‘अखंड 2’ में नंनदमुरी बालकृष्ण के अलावा संयुक्ता मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा फिल्म में आधी पिनिसेट्टी खलनायक बने हैं। इनके अलावा ‘खेल खेल में’ एक्ट्रेस प्रज्ञा जायसवाल और ‘बजरंगी भाईजान’ की मुन्नी उर्फ हर्षाली मल्होत्रा भी अहम किरदार में नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्माण राम अचंता और गोपीनाथ अचंता 14 रील्स प्लस बैनर के तहत कर रहे हैं। इस फिल्म का संगीत थमन ने तैयार किया है। फिल्म का निर्देशन बोयापति श्रीनु ने किया है यह फिल्म साल 2021 में आई ‘अखंड’ का सीक्वल है।