अखिलेश यादव का BJP पर तीखा हमला, बोले — “CCTV से डरते हैं बीजेपी वाले, हर बार पकड़ी जाती है चोरी”

“CCTV से डरते हैं बीजेपी वाले”

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ में मीडिया से बातचीत करते हुए भारतीय जनता पार्टी और योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने मेडिकल कॉलेजों की हालत, भ्रष्टाचार, संगठनात्मक उथल-पुथल और पत्रकारों को किए गए भुगतान पर तीखे सवाल उठाए।

अखिलेश यादव ने कहा कि, “उत्तर प्रदेश के जितने भी मेडिकल कॉलेज हैं, वहां मानकों के अनुसार न तो प्रोफेसर हैं, न टेक्नीशियन। किसी भी मेडिकल कॉलेज में व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं हैं।” उन्होंने दावा किया कि स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह भगवान भरोसे चल रही हैं।

प्रदेश की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर टिप्पणी करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, “संगठन के बदलने से जनता की नाराजगी खत्म नहीं होगी। भाजपा PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) की धमक से डरी हुई है, इसी कारण उन्हें अभी तक ये तय नहीं हो पा रहा कि उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष कौन बनेगा।”

पूर्व मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों का ज़िक्र करते हुए कहा, “जिस अवध शिल्पग्राम में हम खड़े हैं, वह समाजवादियों ने बनवाया। वहीं सामने दिख रही ऊंची बिल्डिंग नेताजी और समाजवादी सरकार की देन है।” उन्होंने कहा कि प्रदेश में इन्फ्रास्ट्रक्चर और बेहतर हो सकता था लेकिन भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार ने सब महंगा और अराजक बना दिया।

उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “भाजपा वाले CCTV से बहुत घबराते हैं क्योंकि हर बार उनकी चोरी कैमरे में पकड़ में आ जाती है।”

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल के एक बयान का ज़िक्र करते हुए अखिलेश ने कहा, “मैंने सुना है कि पत्रकारों को 1700 करोड़ रुपये का भुगतान हुआ है, अगर यह सही है तो इसकी पूरी जांच होनी चाहिए।”

अखिलेश यादव के इन बयानों को आगामी चुनावों की तैयारी और सरकार पर बढ़ते हमलों के रूप में देखा जा रहा है।