भगवान विष्णु से बड़ा कोई नेता नहीं हो सकता- अखिलेश यादव
लखनऊ। सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। अखिलेश यादव ने दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा का नाम प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर किए जाने पर तंज कसते हुए कहा कि कोई भी नेता भगवान विष्णु से बड़ा नहीं हो सकता इसीलिए हमने लखनऊ के स्टेडियम का नाम इकाना रखा।
अखिलेश यादव का कहना था कि मौजूदा उत्तर प्रदेश सरकार अगर हट जाए तो हम 9 महीने में दूसरा नया स्टेडियम बनवा देंगे। योगी सरकार पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि ये सरकार दोबारा नहीं आने वाली।
उन्होंने कहा कि लोग अब टोपी वालों से डरने लगे हैं दरअसल अखिलेश यादव ने यह बयान सीएम योगी द्वारा बुधवार को विधानसभा में हरी और लाल टोपी लगाकर पहुंचने वाले नेताओं को ड्रामा पार्टी बताने वाले बयान के जवाब में दिया।
बुधवार को जब अखिलेश यादव प्रेस कॉन्फ्रेंस करने सपा कार्यालय पहुंचे तो उनके तेवर मौजूदा योगी सरकार पर खासा सख्त थे। जहां एक तरफ टोपी वाले बयान पर अखिलेश यादव ने पलटवार किया वहीं दूसरी ओर योगी सरकार को दिल्ली सरकार की नकल करने वाली सरकार करार दे डाला।
अखिलेश यादव ने कहा कि जिस तरीके से दिल्ली सरकार ने राज्यसभा में बहुमत ना होने के बावजूद किसान बिल को पास किया अब वहीं काम मौजूदा योगी सरकार विधान परिषद में बहुमत को दबाकर बिल पास करवा कर रही है। अखिलेश यादव यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि जिस तरह दिल्ली सरकार बड़े संस्थानों को बेच रही है उसी तरह उत्तर प्रदेश में योगी सरकार छोटे संस्थानों को बेचने पर आमादा है।
सपा सुप्रीमो ने कहा कि सरकार बताए कि इतने इन्वेस्टर्स समिट कराने के बाद कितना इन्वेस्टमेंट उत्तर प्रदेश में आया कम से कम सरकार के आखिरी साल में तो बता ही देना चाहिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार अपने संकल्प पत्र की एक भी बात को पूरा नहीं कर पाई है बस दूसरे के किए गए कामों को अपना बताने में तल्लीन है।