बजट में सांस्कृति स्थलों के विकास की प्रयाप्त व्यवस्था

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति एवं धमार्थ कार्य मंत्री डा. नीलकंठ तिवारी ने बताया कि प्रदेश सरकार ने बजट में पर्यटन एवं सांस्कृति स्थलों के विकास के लिए प्रयाप्त व्यवस्था की है।

उन्होंने कहा कि जनता की सुविधाओं, किसानों, नौजवानों एवं समाज के हर वर्ग के विकास के लिए यह बजट लाया गया है।

डा. नीलकंठ तिवारी ने बताया कि प्रदेश सरकार ने बजट में नये रोजगार के साधन उत्पन्न करने, बेसिक इन्फ्रास्ट्रकचर को मजबूत बनाने, सांस्कृतिक केन्द्रों के विकास एवं संस्कृतिक पक्ष को मजबूत बनाने का प्राविधान किया है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के सर्वांगीण विकास एवं सामेकित विकास की कार्ययोजना के लिए बजट लाया गया है।