ऑल इंडिया महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने दिया इस्तीफा, तृणमूल में हो सकती हैं शामिल

नई दिल्ली। देश की राजनीति में आए दिन झटका देने वाली नई-नई खबरें सामने आती रहती हैं। इस बार की खबर कांग्रेस पार्टी के लिए एक बड़ा झटका लेकर आई है। लंबे समय से नाराज चल रही ऑल इंडिया महिला कांग्रेस की अध्यक्ष रह चुकीं सुष्मिता देव ने कांग्रेस से नाता तोड़ दिया है। पहले तो उन्होंने पार्टी का वाट्सएप ग्रुप छोड़ा। उसके बाद उन्होंने अपनी ट्विटर की बायो में खुद को पूर्व नेता घोषित कर दिया है। सुष्मिता देव ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

टीएमसी में शामिल होंगी सुष्मिता

सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आ रही है कि कांग्रेस छोड़ चुकी सुष्मिता देव तृणमूल कांग्रेस में शामिल होंगी। अब वह असम का चेहरा होंगी। असम की यह नेता इस समय पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी से मिलने के लिए इस समय कोलकाता में है। टीएमसी के एक सूत्र ने कहा, ‘यदि वे जुड़ती हैं तो असम में तृणमूल कांग्रेस पार्टी का चेहरा होंगी।’

सीट बंटवारे को लेकर नाराज चल रहीं थी सुष्मिता

सुष्मिता देव काफी लंबे समय से ही असम में सीट बंटवारे को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर करती आई हैं। रविवार को अपना इस्तीफे देते हुए उन्होंने सोनिया गांधी को लिखे पत्र में पार्टी छोड़ने की कोई साफ वजह नहीं बताई है। उन्होंने कहा, “मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के साथ अपने तीन दशक लंबे जुड़ाव को संजोती हूं.. आपने मुझे जो मार्गदर्शन और अवसर दिए, उसके लिए मैं व्यक्तिगत रूप से आपका धन्यवाद करती हूं।”

बता दें कि देव दिवंगत दिग्गज कांग्रेसी संतोष मोहन देव की बेटी हैं। 2014 में पहली बार सिलचर की पारिवारिक सीट से संसद पहुंची थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *