ऑल इंडिया पर्सनल मुस्लिम लॉ बोर्ड के प्रवक्ता ने की तालिबान की तारीफें, कहा- हिंदी मुसलमान आपको सलाम करता है

AIPMLB के प्रवक्ता सज्जाद नोमानी ने दिया बयान

नई दिल्ली। अफ़ग़ानिस्तान पर तालिबान के कब्ज़े के बाद पूरी दुनिया में तालिबान को लेकर चर्चा जारी हैं। एक ओर जहां कई लोग अफ़ग़ानिस्तान के नागरिकों के लिए मदद की गुहार लगाते हुए तालिबान लड़ाकों के इस कृत्य की निंदा कर रही हैं। तो वहीं दूसरी ओर कई लोग तालिबान के समर्थन में कसीदे पढ़ रहे हैं। दरअसल बुधवार को ऑल इंडिया मुसलिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता सज्जाद नोमानी ने विवादित टिप्पणी कर दी है। सज्जाद नोमानी ने तालिबान की जीत का स्वागत करते हुए उसे सलाम किया है। एक वीडियो संदेश जारी कर सज्जाद नोमानी ने कहा, ’15 अगस्त का दिन इतिहास में दर्ज हो गया है।

तालिबानियों के समर्थन में बयान

सज्जाद नोमानी ने एक वीडियो जारी कर कहा कि, ’15 अगस्त का दिन इतिहास में दर्ज हो गया है। अफगानिस्तान में तालिबान ने बिना हथियारों और बिना किसी विज्ञान के दुनिया की सबसे बड़ी ताकत को मात दी। उन्होंने काबुल के राष्ट्रपति भवन में जिस तरह से एंट्री ली, उसमें किसी भी तरह का गुरूर नहीं दिखा। वे नौजवान काबुल की सरजमीं को चूमते दिखे और खुदा का शुक्र अदा किया।’

हिंदी मुसलमान तालिबान को सलाम करता है- सज्जाद नोमानी

तालिबानियों के समर्थन में बयान देने वाले व उनकी एंट्री पर कायल होने वाले सज्जाद नोमानी ने कहा कि जो कौम मरने के लिए तैयार हो जाए, उसे दुनिया में कोई शिकस्त नहीं दे सकता। नोमानी ने तालिबान को जीत पर मुबारकबाद देते हुए कहा कि दूर बैठा एक हिंदी मुसलमान आपको सलाम करता है। नोमानी ने कहा कि यह पूरी दुनिया ने देख लिया कि आपने लोगों को गले लगा लिया और आम माफी का ऐलान कर दिया।

सपा सांसद की भी फिसल चुकी है बयान

ऑल इंडिया मुसलिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता सज्जाद नोमानी से पहले उत्तर प्रदेश के संभल सीट से समाजवादी पार्टी सांसद शफिकुर्रहमान भी इससे पहले तालिबान के समर्थन में इस तरह के बयान दे चुके हैं। सपा सांसद ने तालिबानियों की तुलना भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से कर कहा था कि,- ‘जब भारत अंग्रेजों के कब्जे में था, तब देश ने आजादी की लड़ाई लड़ी। अब तालिबान भी अपने देश को आजाद कराकर खुद से चलाना चाहते हैं। पहले रूस और फिर अमेरिका ने अफगानिस्तान में कब्जा कर रखा था। वो भी अपने देश को आजाद कराना चाहते हैं।’ बताना होगा कि, सपा सांसद पर इस विवादित बयान को लेकर आईपीसी की धारा 124ए के तहत राजद्रोह का मुकदमा दर्ज हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *