केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से आज मिल सकते हैं अमरिंदर सिंह, पंजाब की राजनीति में कुछ बड़ा होने की संभावना

Captain Amarinder Singh is about to join BJP, know what is truth of the  viral picture | कैप्टन अमरिंदर सिंह थामने वाले हैं बीजेपी का दामन! जानिए  क्या है वायरल तस्वीर की

नई दिल्ली। पंजाब में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह आज (28 सितंबर) दिल्ली आ रहे हैं। अमरिंदर सिंह से पहले उनके वफादार पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता दिल्ली में जुट चुके हैं। उम्मीद की जा रही है कि पंजाब के सियासी घटनाक्रम में कुछ बड़ा हो सकता है।

जेपी नड्डा से मिल सकते हैं अमित शाह

कैप्टन अमरिंदर सिंह अपने दिल्ली दौरे के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिल सकते हैं। इसको लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। बता दें कि इसी महीने नवजोत सिंह सिद्धू के साथ चल रहे विवाद के बाद अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद कांग्रेस ने चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब का मुख्यमंत्री बनाया।

खुद की पार्टी बनाने की भी अटकलें लगाई जा रही हैं

सीएम से इस्तीफे के बाद अमरिंदर सिंह ने कहा कि वह अपमानित महसूस कर रहे हैं और यह निर्णय लिया गया है। साथ ही उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ खुलकर बात की थी और कहा था कि वह सिद्धू को सीएम नहीं बनने देंगे। अमरिंदर सिंह ने कहा था कि वह सिद्धू के खिलाफ मजबूत उम्मीदवार होंगे। इसी वजह से कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें पंजाब में भी अपनी पार्टी बना सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *