सुल्तानपुर के धरौली से अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था रवाना, 8 जुलाई से करेंगे बाबा बर्फानी के दर्शन

पहलगाम मार्ग से करेंगे पवित्र यात्रा

सुल्तानपुर। धरौली गांव से अमरनाथ यात्रा पर श्रद्धालुओं का पहला जत्था सोमवार को पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए रवाना हुआ। श्रद्धालुओं को बाजारवासियों और डॉ. कुलदीप बरनवाल के नेतृत्व में माल्यार्पण और जलपान कराकर विदा किया गया। यह जत्था हिमगिरी एक्सप्रेस से जम्मू के लिए रवाना हुआ, जहां से आगे यात्रा की शुरुआत की जाएगी।

यात्रा में शामिल प्रमुख श्रद्धालुओं में डॉ. द्वारिका प्रसाद बरनवाल, संदीप बरनवाल, शेष नारायण बरनवाल, प्रदीप बरनवाल और किशन ज्वेलर्स शामिल हैं। सभी यात्री 8 जुलाई से पहलगाम रूट से यात्रा शुरू करेंगे, जो लगभग 48 किलोमीटर लंबा है और अपेक्षाकृत आसान माना जाता है।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और आधुनिक निगरानी तंत्र
इस वर्ष अमरनाथ यात्रा को लेकर प्रशासन बेहद सतर्क है। यात्रा मार्ग पर 58 हजार सुरक्षाकर्मी, हाई-टेक सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन, स्नाइपर्स, बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड सहित अत्याधुनिक निगरानी और सुरक्षा उपकरणों की तैनाती की गई है। चिकित्सा शिविर, एम्बुलेंस, हेलीकॉप्टर सेवा व आपातकालीन सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं।

इस वर्ष लगभग 3.5 लाख श्रद्धालुओं ने अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण कराया है, जो 3 जुलाई से 9 अगस्त तक चलेगी। श्रद्धालुओं का उत्साह देखने लायक है और प्रशासन यात्रा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है।