नई दिल्ली। मंगलवार सुबह दस बजे, महाराष्ट्र के अमरावती में वर्धा नदी में नाव के पलटने से 11 लोग डूब गये। घटना स्थल से एक बच्ची समेत तीन शव बरामद किये गये। आठ लोग अभी भी लापता हैं।
एनडीआरएफ की टीम घटना स्थल पर पहुंची
वर्धा नदी को पार कर रही एक नाव संतुलन बिगड़ने की वजह से डूब गयी, जिसमें 11 लोग सवार थे। इन में से तीन का शव मिला है, जिसमें एक बच्ची का भी शव है। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस एवं एनडीआरएफ की टीम मौके पर घटना स्थल पहुंच गयी।
लापता लोगों की खोज जारी
बताया जा रहा है कि वर्धा नदी में डूबने वाले 11 लोग एक ही परिवार के थे। पुलिस ने बताया कि बरामद तीन शव में से किसी की भी पहचान नहीं हुई है। साथ ही आठ लापता लोगों की कोई जानकारी नहीं मिली है। पुलिस की आठ लापता लोगों की खोज जारी है।