आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया में एक्टिव रहने वाले भारत के बड़े उद्योगपतियों में से एक हैं. वह अपने आविष्कारक, ज्ञानवर्धक और प्रेणनादायक विडियो सोशल मीडिया में अपलोड करने के लिए मशहूर हैं. उनके एक्स (पहले ट्विटर अकाउंट) में अभी तक 10.7 मिलियन फॉलोअर्स है. विडियो अपलोड करते ही लाखो में उनके विडियो के व्यूज आते है.
आनंद महिंद्रा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट, एक्स( पहले ट्विटर अकाउंट) में एक एनिमेटेड विडियो शेयर की है जिसमे चन्द्रमा की सतह में महिंद्रा की नई थार-E, लैंडर से उतरती हुई नज़र आ रही है. असल में ये एक एनिमेटेड विडियो है जिसको आनंद महिंद्रा ने इसरो को समर्पित किया है. आनंद महिंद्रा अपनी पोस्ट में इस विडियो को शेयर करते हुए, इसरो को चंद्रयान-3 की सफलता के लिए अपना धन्यवाद प्रकट करते हुए लिखते है, हमारी महत्वकांक्षाओ को उड़ान देने के लिए धन्यवाद.
इस एनिमेटेड विडियो के माध्यम से आनंद महिंद्रा अपने भविष्य के सपने को भी उजागर करने की कोशिश करते नज़र आ रहे है. और अपनी पोस्ट में लिखते है “भविष्य में एक दिन हम चाँद की सतह में विक्रम और प्रज्ञान के बगल में थार- E देखेंगे.” अपनी इस पोस्ट के माध्यम से आनंद महिंद्रा का संदेश है कि उनकी थार जो पहले से प्रसिद्ध है. अपनी थार-E के माध्यम से दुनिया के अधिक से लोगो तक इसकी सफलता की गूंज पहुचाएंगे. आनंद महिंद्रा के सामाजिक कार्यो को देखते हुए कहा जा सकता है कि उनका उद्देश्य लाभ कमाना ही नहीं है अपितु अधिक से अधिक लोगो को उचित दाम में बेहतरीन प्रोडक्ट प्राप्त कराना है.
अपने पोस्ट के माध्यम से न केवल लोगो को ज्ञान देते है बल्कि देश का नाम रोशन करने वाले व्यक्तियों को महिंद्रा की एसयुवी गाडी और थार आदि भेंट कर उनका हौसला बढ़ाते है.