
माधौगंज, हरदोई: अनन्त चतुर्दशी मेला महोत्सव के अवसर पर नगर के संकेत कुश गेस्ट हाउस में आयोजित जवाबी कीर्तन कार्यक्रम में कलाकारों ने अपनी अद्भुत प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दिनेश कनौजिया, रामू कश्यप और मनीष तिवारी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित करके किया। दोनों टीमों ने बराबरी की प्रतिस्पर्धा दिखाई। कानपुर के लालमन चंचल ने गणेश वंदना एवं सरस्वती स्तुति से कार्यक्रम की शुरुआत की।
बाराबंकी से पधारी ज्योति कमल और कानपुर के लालमन चंचल के बीच मुकाबला बेहद रोचक रहा। ज्योति कमल ने अपनी मधुर आवाज और भक्ति भाव से श्रोताओं को भगवान भोलेनाथ एवं श्रीराम के प्रेरक प्रसंग सुनाकर मंत्रमुग्ध किया, वहीं लालमन चंचल ने सवाल-जवाब के माध्यम से महफ़िल में समां बांधा और श्रोताओं को तालियों से उत्साहित किया।
अंतिम पहर में लालमन चंचल ने गीत के माध्यम से समाज में शराब के घातक प्रभाव पर चेतावनी दी और नशीले पदार्थों से दूर रहने की प्रेरणा दी। वहीं ज्योति कमल ने सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार करते हुए श्रोताओं को मर्यादित और नेक राह पर चलने की सीख दी। जवाबी कीर्तन का मुकाबला दोनों कलाकारों के लिए बराबरी का रहा।
कार्यक्रम में सुबह तक महिला और पुरुषों की भारी भीड़ रही। आयोजन मंडल में हिमांशू मोहन दीक्षित, मनीष तिवारी, गौरव कश्यप, राकेश सिंह, शिवाकांत शाका, प्रतीक गुप्ता, शिवा, रामनरेश आर्य, शुभम गुप्ता, अवनीश तिवारी, राजू कश्यप, अंकित कश्यप सहित अन्य ने अपना विशेष योगदान दिया।
कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष अनुराग मिश्रा, बेनीगंज नगर पंचायत अध्यक्ष रूपेश, रामू कश्यप, दिनेश कनौजिया, विजय कुमार, अनुज कुमार, आनंद सैनी, साथ ही सुधीर गंगवार, मुकेश गुप्ता, माया प्रकाश अग्निहोत्री, प्रमोद गुप्ता, यतीन्द्र भदौरिया, राहुल गुप्ता, नन्दकिशोर गुप्ता, डॉ श्यामसुंदर शर्मा, महेन्द्र सिंह, संजय मौर्य, रामकिशोर शर्मा, जितेंद्र कुमार सहित कई पत्रकार और भारी संख्या में श्रोता उपस्थित रहे।