ग्वालियर में भाई की पिटाई से नाराज बहन किले पर चढ़ी, पुलिस ने ऐसे बचाई जान

आज से मध्यप्रदेश पुलिस कांस्टेबल की भर्ती के लिए अवेदन प्रक्रिया शुरु, 4  हजार हैं पद - MP Breaking News

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भाई की पिटाई से नाराज होकर एक लड़की खुदकुशी करने के लिए किले पर जा चढ़ी। तभी पुलिस पहुंच गई। पुलिस के समझाने के बाद बड़ी मशक्कत के बाद लड़की नीचे उतरी।

ये मामला ग्वालियर के उपनगर मुरार के तिकोनिया का है. जहां 17 वर्षीय लड़की को घरेलू मामले में उसके बड़े भाई ने पीट दिया। वह 12वीं की छात्रा है। भाई के पीटने पर छात्रा घर से गुस्से में बाहर निकल गई। घर वालों ने भी बिना देरी किये मुरार थाना पहुंच गए। उन्होंने पुलिस को पूरी घटना बताई उसके बाद पुलिस भी तत्काल उसकी तलाश में निकल पड़ी।

पुलिस ने खंगाले कैमरे

पुलिस ने घर के पास के चौराहे पर लगे CCTV कैमरों के फुटेज खंगाले। TI मुरार शैलेन्द्र भार्गव ने लड़की की खोज के लिए 2 टीम बनाई। एक टीम CCTV फुटेज से निकाल रही थी तो दूसरी इनपुट पर काम कर रही थी।

समय पर पहुँची पुलिस

पुलिस ने बताया कि CCTV के माध्यम से टैक्सी के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर हम शिन्दे की छावनी पहुंचे. ऑटो चालक से पूछने पर पता चला कि छात्रा को उरवाई गेट पर उसने छोड़ा है। छात्रा किले पर गई है। इसका पता चलते ही पुलिस किले पर पहुंची और छात्रा कोई गलत कदम उठाती उससे पहले ही उसे समझा के पुलिस ने उसे परिजनों को सौंप दिया.

काउंसिलिंग के जरिये छात्रा को समझाया

पुलिस ने बताया कि जब छात्रा को लेकर आए तो वह काफी गुस्से में थी। पुलिस ने अपने स्तर पर उसकी काउंसिलिंग की। इसके बाद उससे मारपीट करने वाले परिजन को भी समझाया। पुलिस ने छात्रा को कोर्ट में पेश कर बयान भी दर्ज कराए हैं। आखिर में लड़की अपने परिवार के साथ घर चली गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *