नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान इंदौर पुलिस स्टेशन में पशु क्रूरता का मामला दर्ज कराया गया है। यात्रा के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने घोड़े को भाजपा के रंग में रंग दिया। घोड़ा छावनी क्षेत्र के स्वागत द्वार पर देखा गया। यह घोड़ा भाजपा के पूर्व पार्षद रामदास गर्ग ने बुलवाया था। वहां मौजूद कुछ लोगों ने इसका विरोध किया और कहा कि एक पशु को इस तरह अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करना सही नहीं है।भाजपा पर तंज कसते हुए लोगों ने कहा कि भाजपा ने तो पशुओं को भी नहीं छोड़ा।
पीपुल्स फॉर एनिमल ने किया विरोध
इस मामले पर पीपुल्स फॉर एनिमल ने विरोध दर्ज किया है। पीपुल्स फॉर एनिमल के स्थानीय प्रतिनिधियों का कहना है कि यह पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 का उल्लंघन है। ऐसा करने वालों और यात्रा संचालकों के खिलाफ संयोगितागंज थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। साथ ही वह चुनाव आयोग में भी इसके खिलाफ शिकायत करेंगे।
भाजपा नेता को धक्का मार निकाला बाहर
जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने भाजपा के वरिष्ठ नेता गोविंद मालू भी पहुंचे थे। यात्रा के बीच पुलिस ने गोविंद के साथ धक्का मुक्की करके उन्हें यात्रा से बाहर निकाल दिया।धक्का-मुक्की बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय के इलाके में देखने के मिली है। यहां सुरक्षा की दृष्टि से पुलिसकर्मी लगातार भीड़ को हटाने में जुटे थे। इसी दौरान वरिष्ठ नेता गोविंद मालू भी मंच के करीब पहुंचे, जहां से पुलिसकर्मियों ने गोविंद मालू को धक्का देकर बाहर निकाला दिया।