वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी ने किया सोमनाथ से जुड़ी कई परियोजनाओं का उद्धाटन

‘आस्था को आतंक से कुचला नहीं जा सकता’:पीएम

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सोमनाथ मंदिर से जुड़ी कई परियोजनाओं का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्धाटन किया। पीएम ने कहा कि भारत में धार्मिक टूरिज़्म को मजबूत करने की जरुरत है। इससे युवाओं को रोजगार मिलेगा। पीएम ने सोमनाथ मंदिर के इतिहास के बारे में ज़िक्र करते हुए कहा कि आस्था को आतंकवाद से कुचला नहीं जा सकता। इस वर्चुअल इवेंट में लाल कृष्ण आडवाणी, गृह मंत्री अमित शाह, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी समेत भाजपा के कई बड़े नेता मौजूद थे। बता दें कि लाल कृष्ण आडवाणी सोमनाथ ट्रस्ट से जुड़े हैं।

तालिबान पर अप्रत्यक्ष रूप से पीएम का निशाना

पीएम ने कहा कि आतंक से जुड़ी तोड़ने वाली शक्तियां भले ही कुछ समय के लिए हावी हो जाएं लेकिन वह स्थायी नहीं रह सकती और मानवता को ज्यादा देर तक दबा कर नहीं रख सकती। बता दें कि पीएम की तरफ से यह बयान एसे समय पर आया है जब तालिबान लड़ाकों से अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया है। ऐसे में प्रधानमंत्री के इस बयान को अफगानिस्तान में तालिबान के आतंकी के साथ भी जोड़ कर देखा जा सकता है।

सोमनाथ के बहाने तालिबान को संदेश!

पीएम मोदी ने कहा, ‘यह स्थान आज भी पूरे विश्व के सामने यह आह्वान कर रहा है कि सत्य को असत्य से हराया नहीं जा सकता। आस्था को आतंक से कुचला नहीं जा सकता। इस मंदिर को सैकड़ों सालों के इतिहास में कितनी ही बार तोड़ा गया, यहां की मूर्तियों को खंडित किया गया, इसका अस्तित्व मिटाने की हर कोशिश की गई लेकिन इसे जितनी भी बार गिराया गया, वह उतनी ही बार उठ खड़ा हुआ।’ एसा माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री ने सोमनाथ के बहाने से तालिबान को संदेश दिया है।

मंदिर से जुड़ी परियोजनाओं का उद्धाटन

प्रधानमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जिन परियोजनाओं का उद्धाटन किया उनमें सोमनाथ ”समुद्र दर्शन पैदल पथ, सोमनाथ प्रदर्शनी केंद्र और पुनर्निर्मित अहिल्याबाई होलकर मंदिर शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने श्री पार्वती मंदिर की आधारशिला भी रखी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *