ऐलान : ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेताओं को हरियाणा सरकार देगी 6 करोड़ का इनाम

नई दिल्ली। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए बड़ा ऐलान किया है। मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में पदक हासिल करने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दी जाएगी। 

मिलेगा 6 करोड़ का ईनाम

बीते दिन, अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस पर ओलंपिक पदक विजेताओं से बातचीत करने के दौरान सीएम मनोहर लाल खट्टर ने ये ऐलान किया। उन्होंने ये भी बताया कि अगर टोक्यो में होने वाले ओलंपिक खेलों में कोई प्रदेश का खिलाड़ी स्वर्ण पदक जीतता है तो उसे 6 करोड़ रुपये का इनाम भी दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में हरियाणा के खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह भी इस मौके पर मौजूद थे।

खेल को मिलेगा बढ़ावा, सरकार हमेशा साथ

मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल विभाग में सरकारी नौकरी पाने के अलावा अंतरराष्ट्रीय पदक विजेताओं की नियुक्ति शिक्षा विभाग और अन्य विभागों में प्रतिनियुक्ति पर की जाएगी। खेल को बढ़ावा देने की इच्छा व्यक्त करते हुए, सीएम ने कहा कि यदि अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट खिलाड़ियों को कोच या प्रशिक्षक के रूप में नियुक्त किया जाता है, तो युवा खिलाड़ियों को बहुत फायदा हो सकता है। राज्य ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए नीति बनाई है। इसके तहत खिलाड़ियों द्वारा जीते गए मेडल के हिसाब से तीन फीसदी आरक्षण के साथ सरकारी सेवाएं दी जा रही हैं।

30 खिलाड़ियों का चयन

खेल राज्य मंत्री ने कहा कि टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए 30 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। प्रत्येक खिलाड़ी को तैयारी राशि के रूप में 5 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई है। उन्होंने ये भी कहा कि ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक विजेताओं को 6 करोड़ रुपये, रजत पदक विजेताओं को 4 करोड़ रुपये और कांस्य पदक विजेताओं को 2.50 करोड़ रुपये की नकद राशि दी जाएगी।