लखनऊ। उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र लखनऊ मनोज कुमार चैरसिया ने बताया कि एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए एक जनपद एक उत्पाद ब्राडिंग योजना के अन्तर्गत देश के प्रमुख एयरपोर्ट्स, रेलवे स्टेशनों, सरकारी भवनों, सरकारी गेस्ट हाउसों तथा गांधी आश्रमों में एक जनपद एक उत्पाद ब्राडिंग योजना प्रारम्भ की गयी है।
उसके क्रम में जनपद हेतु चयनित ओडीओपी उत्पाद चिकनकारी एवं जरी जरदोजी की ब्रीडिंग योजना अन्तर्गत सहायता प्रदान की जानी है। उन्होंने बताया कि उक्त योजनान्तर्गत जनपद में ओडीओपी ब्राडिंग योजना के अन्तर्गत 27 फरवरी तक आमंत्रित किये जा रहे है।
इसलिए इच्छुक उद्यमी या संस्था कार्यालय उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र लखनऊ 8 कैण्ट रोड़ कैसरबाग लखनऊ में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर योजना की विस्तृत जानकारी व वांछित प्रपत्रों को प्राप्त कर आवेदन कर सकते है।