अमर भारती : कल रांची में खेले जाने वाले मुकाबले के लिए झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन ने एक बड़ा फैसला किया है। जानकारी के अनुसार कल से भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे टेस्ट की शुरुआत रांची में होगी। और इस मौके पर मैच को देखने के लिए देश के सैनिकों को परिवारों को मुफ्त में टिकट दिए जाने की बात सामने आ रही है।
एसोसिएशन ने मैच के 5000 टिकट सेना और सीआरपीएफ के जवानों को फ्री में बांटने का निर्णय लिया है। रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में 19 अक्तूबर से होने वाले आखिरी टेस्ट में विराट की नजर सीरीज को क्लीन स्वीप करने की होगी।
एसोसिएशन के मुताबिक उन्होंने सेना के सम्मान में ऐसा करने का फैसला किया है और सीआरपीएफ जवानों, आर्मी और एनसीसी कैडेट्स को सारे टिकट बांटे हैं।
गौरतलब है कि 39000 लोगों की क्षमता वाले इस स्टेडियम में दूसरी बार टेस्ट मैच का आयोजन किया जा रहा है। बता दें कि इसी स्टेडियम पर इस साल फरवरी में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने भारतीय सेना की टोपी पहनकर मैच खेला था और धोनी ने ही सभी को यह टोपी बांटी थी।