अमर भारती : शिरडी में आज सुबह एक घर में घुसकर की गई तीन लोगों की हत्या का मामला सामने आया है। साथ ही परिवार के दो अन्य सदस्यों की हालत गंभीर बताई गई है। जिनका पास के ही साईं संस्थान अस्पताल में इलाज चल रहा है। ऐसी पवित्र जगह पर लोग साईं का नाम लेने की जगह दूसरों की हत्या कर रहे हैं। सूत्रों से पता चला है कि, वारदात शिरडी के निमगांव शिवहर में दो परिवारों की दुशमनी के कारण हुई है। साथ ही यह भी पता चला है कि इसमें अर्जुन पनहाले नेम के आदमी ने ठाकुर परिवार के घर में जबरदस्ती घुसकर तेज़ धार वाले चाकू से हमला किया। जिससे 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, और अन्य दो लोग जख्मी हो गए हैं।
साथ ही सूत्रों से यह भी जानने को मिला कि, 3 मृत लोगों में एक बुज़ुर्ग दम्पत्ति नामदेव ठाकुर, डगाबाई ठाकुर और एक 16 साल की खुशी ठाकुर शामिल हैं। और अन्य दो लोग यानी राजेंद्र ठाकुर और तहवु ठाकुर का अस्पताल में इलाज चल रहा है। हुई इस वारदात से शिरडी जैसे पवित्र जगह के लोगों में भी दहशत फैल गई है। इस मामले में खास बात तो ये है कि हत्या करने के बाद भी आरोपी वहां से भागा नहीं और अपने कमरे में ही रुका रहा। सूत्रों से पता चला है कि पुलिस ने उसे गिरफतार कर लिया है। और पुलिस इस मामले की जांच में लगी हुई है।