अशरफ गनी को भारत में देनी चाहिए शरण- सुब्रमण्यम स्वामी

हाल ही में अफ़ग़ानिस्तान छो़ड़ यूएई भागे थे राष्ट्रपति अशरफ गनी

Ex-President Ashraf Ghani left Afghanistan with cars, chopper full of cash:  Russia

नई दिल्ली। अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल पर तालिबान के कब्ज़े से पहले ही अपने देश के लोगों को उनके हाल पर छोड़ कर भाग जाने वाले अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी की पूरी दुनिया में निंदा हो रही हैं। यहां तक कि अमेरीका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी अशरफ गनी के यूँ देश छोड़ने पर यह बयान दिया था कि जब अफ़ग़ानिस्तान ही लड़ने को तैयार नहीं तो हम हैं, तो हम अपने सैनिक क्यों भेजें। आपको बता दें कि अफ़ग़ानिस्तान पर तालिबान के कब्ज़े के बाद यह खबर मिली थी कि अशरफ गनी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में कहीं पहुंच गए थे। जिसके बाद अब भारत में भाजपा के ख़ास नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर यह सलाह दी है कि भारत को अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी को शरण देनी चाहिए।

ट्वीट कर दी सलाह

सुब्रमण्यन स्वामी ने गुरुवार को ट्वीट किया, ‘भारत को अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. अशरफ गनी को अपने यहां रहने के लिए आमंत्रण देना चाहिए। वह अपेक्षाकृत उच्च शिक्षित हैं और जब तालिबान अमेरिका के बनाए आधुनिक हथियारों के साथ पाक अधिकृत कश्मीर में घुसपैठ करेगा, तो वह भारत को भविष्य की प्रवासी अफघान सरकार बनाने में मदद कर सकते हैं।’

169$ मिलियन डॉलर लेके भागे थे अशरफ गनी

ताजिकिस्तान में अफगानिस्तान के राजदूत मोहम्मद जहीर अगबर ने दावा किया है कि राष्ट्रपति अशरफ गनी जब अफगानिस्तान से भागे थे, तो वह अपने साथ 16.9 करोड़ डॉलर ले गए थे। यानि 1255 करोड़ रूपए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *