एगर की हैट्रिक से आस्ट्रेूलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 107 रन से हराया

अमर भारती : बायें हाथ के स्पिनर एश्टोन एगर की हैट्रिक की मदद से आस्ट्रेलिया ने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में दक्षिण अफ्रीका को 107 रन से हरा दिया । गेंद से छेड़खानी मामले में 2018 में प्रतिबंध झेलने के बाद पहली बार दक्षिण अफ्रीका लौटे स्टीव स्मिथ ने 45 रन बनाये । पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई आस्ट्रेलियाई टीम ने छह विकेट पर 196 रन बनाये । दक्षिण अफ्रीका की शुरूआत काफी खराब रही । मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस का उसके बल्लेबाज सामना नहीं कर सके ।

इसके बाद एगर के तीन विकेट से पूरी टीम टी20 में अपने न्यूनतम स्कोर 89 रन पर आउट हो गई । यह टी20 क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका की सबसे बड़ी हार भी है । मैन आफ द मैच एगर ने 24 रन देकर पांच विकेट लिये । इस प्रारूप में आस्ट्रेलिया का अपराजेय अभियान लगातार नौ मैचों का हो गया है । उसने आठ मैच लगातार जीता जबकि एक बेनतीजा रहा । आखिरी बार उसे टी20 में पराजय का सामना नवंबर 2018 में करना पड़ा था । दूसरा मैच रविवार को पोर्ट एलिजाबेथ में और तीसरा बुधवार को केपटाउन में खेला जायेगा ।