यूपी में दूसरे राज्यों से पक्षी व्यापार पर रोक

करोना महामारी से अभी लोग उभर भी नही पाए थे कि तभी बर्ड फ्लू जैसी महामारी यूपी में अपने पैर-पसारने को तैयार हो गई है। लेकिन प्रदेश के प्रमुख सचिव पशुपालन भुवनेश कुमार ने कहा है कि पूरी सतर्कता के साथ बर्ड फ्लू संक्रमण पर नजर रखी जा रही है।

जिससे इसको फैलने से रोका जाएगा ।बता दें की बर्ड फ्लू  के कारण चिडिंया घरों को बन्द करवा दिया गया है । और तो और लोगो ने चिकन अण्डें को भी खाना बंद कर दिया है जिसके कारण चिकन का कोरोबार काफी ठप चल रहा है ।

अब तक प्रदेश में कानपुर में दो पक्षियों में बर्ड फ्लू के संक्रमण की पुष्टि हुई है। लखनऊ में मृत मिले पक्षियों के सैंपल भोपाल भेजे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों से पक्षियों के होने वाले व्यापार पर रोक लगा दी गई है। सर्विलांस जारी है।

उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि कहीं भी अगर पक्षियों के मृत मिलने की जानकारी हो तो वे पशुपालन अधिकारियों को सूचित करें। साथ ही स्थानीय प्रशासन को भी बताएं।