
पोस्टर जारी करते हुए गांधी जयंती सप्ताह के कार्यक्रमों की हुई घोषणा
बाराबंकी। गांधी जयंती समारोह ट्रस्ट 1 से 7 अक्टूबर तक गांधी जयंती सप्ताह का आयोजन करेगा। इस दौरान विविध कार्यक्रमों के माध्यम से महात्मा गांधी के आदर्शों और सिद्धांतों को समाज में जीवंत करने का प्रयास किया जाएगा।
रविवार को गांधी भवन देवा रोड पर आयोजित तैयारी बैठक में ट्रस्ट के संरक्षक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने कहा कि “गांधी जयंती सप्ताह केवल स्मारक आयोजन नहीं, बल्कि गांधीवादी मूल्यों को पुनर्जीवित करने का आंदोलन है।”
इस मौके पर उन्होंने ट्रस्ट के संयोजक राजनाथ शर्मा और अध्यक्ष मो. उमैर किदवई के साथ मिलकर पोस्टर का विमोचन किया और कार्यक्रम की रूपरेखा साझा की।
कार्यक्रम संयोजक राजनाथ शर्मा ने बताया कि 1978 से लगातार आयोजित हो रहा यह सप्ताह इस बार भी गांधी भजन, अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरा, साम्प्रदायिक सौहार्द पर सेमिनार, बच्चों की प्रतियोगिताएं, हॉकी टूर्नामेंट, सामाजिक सहभागिता सम्मान और पर्यावरण जागरूकता अभियान जैसी गतिविधियों से गुलजार रहेगा।
सह-संयोजक सलाउद्दीन किदवई ने कहा कि यह मंच समाज को गांधी के सिद्धांतों से जोड़ने का अनूठा अवसर है।
बैठक में सह-संयोजक नवीन तिवारी, पूर्व विधायक सरवर अली खान, विनय कुमार सिंह, मृत्युंजय शर्मा, अशोक शुक्ला, अर्ताउरहमान सज्जन, मो. अहमद शहंशाह, रणंजय शर्मा, ज्ञान सिंह यादव, सत्यवान वर्मा, विनोद भारती, हुमायूं नईम खान, राजा सिंह, तौकीर कर्रार, हशमत अली गुड्डू, नसीम खान, विजय सिंह मृन्ना, पाटेश्वरी प्रसाद, नीरज दूबे समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।