
सूरतगंज (बाराबंकी)। रामनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार रात हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल महिला शिक्षिका दीप शिखा सिंह (32 वर्ष) पत्नी अशोक सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, दंपति मोटरसाइकिल से अलीपुर स्थित अपने घर लौट रहा था। लोधेश्वर महादेवा चौकी से कुछ दूरी पर अचानक सड़क पर कुत्ता आ जाने से बाइक अनियंत्रित हो गई। संतुलन खोने पर पीछे बैठी दीप शिखा सड़क पर सिर के बल गिर गईं, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं।
मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल और बाद में लखनऊ के इंदिरानगर स्थित सीएनएस हॉस्पिटल रेफर किया गया। शुक्रवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
दीप शिखा सिंह रुदौली क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका थीं। एक युवा शिक्षिका की असमय मौत से परिवार सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। गांव में मातम पसरा हुआ है।