अमर भारती : टीम इंडिया के मुख्य कोच के लिए कुल 6 नामों को फाइनल किया गया है, जिसमें कि इस समय के कोच रवि शास्त्री का नाम भी शामिल हैं। शास्त्री के अलावा हमारे देश में से पूर्व क्रिकेटर लालचंद राजपूत और रॉबिन सिंह का नाम भी सुझाव के तौर पर दिया गया है। इसके बाद माइक हेसन, टॉम मूडी और फिल सिमोन्स को अन्य टीम उम्मीदवार के तौर पर रखा गया हैं। 6 पूर्व खिलाड़ियों की इस सूची में रॉबिन सिंह, लालचंद राजपूत, माइक हेसन, फिल सिमोन्स, टॉम मूडी और रवि शास्त्री का नाम तय है।
बता दें कि अब तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति मुख्य कोच के लिए इन सभी का इंटरव्यू लेगी। बीसीसीआई के एक अधिकार से जब यह पूछा गया कि क्या विराट कोहली से कोच चुनने के बारे में विचार किया जाएगा तो उसने कहा कि जिस तरह से महिला टीम का कोच चुनने की प्रक्रिया में कप्तान की भूमिका नहीं थी उसी तरह इस बार भी कप्तान इस प्रक्रिया में शामिल नहीं होंगे।
हालांकि अब ऐसा लगता है कि इसमें कप्तान को शामिल किया जा सकता है क्योंकि जो नियम बने हुए हैं, उसके मुताबिक उन्हें साफ दिशा-निर्देश हैं कि इसमें कौन हिस्सा लेगा, कौन नहीं। अब समिति पर निर्भर करता है कि वह कोच पद के लिए किसे चुनते हैं। इसमें न ही कप्तान और न ही सीओए का कोई रोल होगा।
गौरतलब है कि यह प्रक्रिया महिला टीम के कोच को चुनने के समय भी अपनाई गई थी। सूत्र का कहना है कि समिति निश्चित तौर पर बीसीसीआई को कुछ नाम सुझाएगी और इसके बाद यह बीसीसीआई पर निर्भर करेगा कि वह किसे चुनती है।