बेल्हाबाबा मंदिर पर एक दिवसीय मेला, उमड़ी भारी भीड़

जैदपुर (बाराबंकी)। थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत गुलरिहा के जैदपुर-सफदरगंज मार्ग स्थित बेल्हाबाबा मंदिर पर शनिवार को परंपरागत एक दिवसीय मेले का आयोजन हुआ। इस दौरान ग्राम गुलरिहा, कस्बा और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भारी संख्या में श्रद्धालु मेले में शामिल होने पहुंचे। महिलाओं और बच्चों की भीड़ खास तौर पर देखने को मिली।

हर वर्ष 6 सितंबर को ग्रामवासियों के सौजन्य से आयोजित होने वाले इस मेले की विशेष परंपरा यह है कि ग्राम पंचायत गुलरिहा से विवाहित होकर ससुराल में रह रही बेटियां मंदिर आकर प्रसाद चढ़ाती हैं। इसी कारण मेले में महिलाओं की संख्या काफी अधिक रही।

श्रद्धालुओं ने बेल्हाबाबा मंदिर में दर्शन कर प्रसाद अर्पित किया और मेले में लगी दुकानों से खरीदारी का आनंद लिया। पूरे दिन मंदिर परिसर भक्तिमय माहौल से गूंजता रहा।