टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को ढेरों प्रीपेड प्लान्स ऑफर करती हैं. इन कंपनियों के ज्यादातर प्लान्स में फ्री कॉलिंग और रोज 100SMS दिए जाते हैं. अंतर केवल डेटा से आता है. फिलहाल हम यहां आपको Jio और Airtel के 250 रुपये के अंदर मिलने वाले बेस्ट प्रीपेड प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं.
कंपनी अपने 249 रुपये वाले प्लान में रोज 100SMS और रोज 2GB डेटा देती है. ये प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. साथ ही अब चूंकि कंपनी ने IUC चार्जेस हटा दिए हैं, तो अब इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा ग्राहकों को मिलता है. साथ ही ग्राहकों को जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी ग्राहकों को इस प्लान में ऑफर किया जाता है.
अगर आप इससे थोड़ा कम बजट लेकर चल रहे हैं तो 199 रुपये वाला प्लान खरीद सकते हैं. इस प्लान में ग्राहकों को रोज 1.5GB डेटा, रोज 100SMS और फ्री कॉलिंग दी जाती है. ये प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है.
इसी तरह जो ग्राहक 150 रुपये ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते उनके लिए कंपनी के पास 150 रुपये वाला प्लान भी है. इसमें कंपनी रोज 1GB डेटा, फ्री कॉलिंग और रोज 100SMS देती है. ये प्लान 24 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. साथ ही इन दोनों प्लान्स में भी जियो ऐप्स फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है.
जियो की तरह एयरटेल के पास भी 249 रुपये वाला प्लान है. कंपनी इसमें रोज 1.5GB डेटा, रोज 100SMS और फ्री कॉलिंग देती है. ये प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. साथ ही इस प्लान में एयरटेल एक्सट्रीम प्रीमियम, हेलोट्यून्स का फ्री ऐक्सेस, विंक म्यूजिक, 1 साल के लिए फ्री ऑनलाइन कोर्स और FASTag पर 100 रुपये कैशबैक दिया जाता है.
इसी तरह कंपनी के 219 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को रोज 1GB डेटा, रोज 100SMS और फ्री कॉलिंग दी जाती है. ये प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. साथ ही इसमें फ्री हेलो ट्यून्स, विंक म्यूजिक का ऐक्सेस और एयरटेल एक्सट्रीम सर्विस जैसे फायदे भी दिए जाते हैं. इन्हीं बेनिफिट्स के साथ कंपनी 199 रुपये वाला प्लान ऑफर करती है. लेकिन ये प्लान 24 दिन की वैवलिडिटी के साथ आता है.