Samsung Galaxy A51 और Galaxy A71 हुए सस्ते, ये हैं नई कीमतें

साउथ कोरियन स्मार्टफोन मेकर Samsung ने भारत में अपने दो स्मार्टफोन्स की कीमतें कम कर दी हैं. ये दोनों ही Galaxy A सीरीज के स्मार्टफोन्स हैं. ये दो स्मार्टफोन्स Galaxy A51 और Galaxy A71 हैं और अब इन्हें कम कीमत  में खरीदा जा सकता है.

Galaxy A51 की कीमत अब घट कर 22,499 रुपये हो गई है. ये कीमत इस स्मार्टफोन के 8GB रैम वेरिएंट के लिए है. जबकि इसके 6GB रैम वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये हो गई है.

Galaxy A71 की बात करें तो इसकी कीमत भी कम कर दी गई है. ये इस सीरीज का महंगा स्मार्टफोन है और अब इसे कस्टमर्स 27,499 रुपये में खरीद सकते हैं. इस फोन की असल कीमत 29,499 रुपये है.

Galaxy A71 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 730 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 6.7 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है और इसमें 8GB रैम और 4,500mAh की बैटरी दी गई है.

Galaxy A71 में चार रियर कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, दूसरा 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, जबकि तीसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का है. इस स्मार्टफोन में 128GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है और इसमें माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट भी है.

Galaxy A51 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में भी चार रियर कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है, दूसरा 12 मेगापिक्सल का सेंसर है जो वाइड एंगल है और 5 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा है. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Galaxy A51

Galaxy A51 में ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है और इसमें प्रोटेक्शन के लिए Gorilla Glass 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है. ये स्मार्टफोन Exynos 9611 पर चलता है और इसमें 4,000mAh की बैटरी दी गई है.