भगवान राम, माता जानकी और हनुमान जी की झांकी से शुरू हुआ ऐतिहासिक भरत मिलाप

मुंगराबादशाहपुर। दो दिवसीय ऐतिहासिक भरत मिलाप उत्सव का शुभारंभ मंगलवार को मेला महासमिति की ओर से भगवान श्रीराम, माता जानकी और प्रभु हनुमान जी की भव्य झांकी के साथ हुआ। बैंड-बाजों की गूंज और जयकारों से नगर की गलियां भक्तिमय माहौल में डूब गईं।

झांकी का शुभारंभ सीओ प्रतिमा वर्मा, ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र सिंह फंटू, मेला महासमिति अध्यक्ष आलोक गुप्ता पिंटू, इंजीनियर उमाशंकर गुप्ता, थानाध्यक्ष के.के. सिंह, चन्द्रशेखर तिवारी व अन्य गणमान्य लोगों ने भगवान श्रीराम, माता जानकी और प्रभु हनुमान के स्वरूपों की पूजा-अर्चना कर किया।

शोभायात्रा बहोरिकपुर दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर से निकलकर नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए लवकुश दल चौराहे तक पहुंची। रास्ते में जगह-जगह महिलाओं ने छतों से पुष्प वर्षा कर झांकी का स्वागत किया।

प्रतापगढ़ की रज्ज़ब अली बैंड पार्टी ने “रामजी की निकली सवारी”, “रामजी की लीला है न्यारी” जैसे भक्ति गीतों से श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री रंजीत गुप्ता ने किया।

इस मौके पर पूर्व चेयरमैन शिव गोविंद साहू, गणेश सभासद, राजू दूबे, संदीप केसरी, राजकुमार केशरी, नागेंद्र मोदनवाल, राज बहादुर चौरसिया, सौरभ जायसवाल, राजीव जायसवाल, मनोज ऊमरवैश्य, रोहन पाण्डेय, सुरेश सोनी, अमित कुमार शाशन, आकाश गुप्ता समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।